यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार की रात पांच बदमाशों ने सराफा व्यापारी के भाई पर हमला करके पांच लाख के सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गन्ना सेंटर के पास की है। गंगौली गांव निवासी सराफ अनिल सोनी ने बताया कि उनकी दुकान खजुरी चौराहे पर है। रात करीब 8.30 बजे वह दुकान बंद करके भाई सूरज सोनी को इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर भेज दिया। सोने-चांदी का बैग भी उसे दिया था।
सूरज ने बताया कि खजुरी गांव से उटवा गांव के बीच सुनसान रास्ते पर पहुंचा, तो दो बाइकों पर आए पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया। उन्होंने डंडों से हमला करके पीटा। इससे पीठ पर गंभीर चोटें आ गईं। इसके बाद सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर कोटवा सड़क की तरफ भाग गए।
उसने बताया कि बैग में करीब डेढ़ किलो चांदी और 20-30 ग्राम सोने के आभूषण थे। इनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है। घटना के बाद उसने भाई अनिल और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली।
पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध बता रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि व्यापारी का भाई लूट की बात कर रहा है। लेकिन, प्रारंभिक जांच में यह मारपीट का मामला लग रहा है। सूरज का कुछ समय पहले तमिलनाडु में दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।