miscreants shot young man on palm of his hand in Varanasi

Crime Scene
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले के बड़ागांव क्षेत्र में अहरक नहर पुलिया पर कर्मी गांव निवासी प्रशांत कुमार जैसर के बाएं हाथ की हथेली पर बदमाशों ने गोली मार दी। युवक बाइक चलाकर अस्पताल गया। इसके बाद उसने घटना की सूचना बड़ागांव थाने की पुलिस को दी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है।

Trending Videos

यह है मामला

प्रशांत ने पुलिस को बताया कि उसका कुछ लोगों से संपत्ति का विवाद चल रहा है। वह शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे अपने निजी काम से अहरक गया था। लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने अहरक नहर पुलिया के पास उसे लक्ष्य कर फायरिंग की। असलहे से निकली गोली उसके बाएं हाथ की हथेली में लगी। प्रशांत ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर बड़ागांव थानाध्यक्ष के साथ मौके पर एसीपी पिंडरा पहुंचे। 

पुलिस ने मौका मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उधर, इस ध में बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि संबंध में घटनास्थल पर न खोखा मिला है और न खून गिरा मिला। स्थानीय लोगों ने भी गोली चलने की पुष्टि नहीं की। युवक ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।  

व्यवसायी को पीटकर किया घायल

मुर्दहों, चोलापुर निवासी व्यवसायी तगादा कर शुक्रवार को घर जा रहा था। भोजूबीर में एक व्यक्ति ने पांच साथियों के साथ व्यवसायी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। घटना 16 सितंबर की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर व्यवसायी देवेश यादव की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस ने मुर्दहा बाजार, चोलापुर निवासी आयुष जायसवाल और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *