
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोडा निवासी रोशन सिंह शुक्रवार की दोपहर करीब 2.15 बजे सुपर मार्केट के पास स्थित सेंट्रल बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए केसीसी के खाते से 1.70 लाख रुपए निकालकर घर जा रहा था। इलाइट के पास टीवीएस एजेंसी के पास बाइक सवार दो बदमाश बाइक चालक रोशन सिंह के हाथ में मौजूद पॉलीथिन लूटकर भाग गए। बताया जा रहा है कि उसमें रुपये और मोबाइल व कागजात थे। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित किसान ने बताया कि उसकी पुत्री की 11 जुलाई को शादी है।
