Miscreants spread terror by firing at midnight

Trending Videos



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बड़ागांव के बराठा गांव में शुक्रवार आधी रात तीन बदमाशों ने पहुंचकर एक घर के बाहर फायरिंग करके दहशत फैलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों के अंदर जा दुबके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। बदमाशों के फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है।

बराठा निवासी भानु राजपूत का गांव के राेहित राजपूत एवं उसके दोस्तों से विवाद है। भानु के मुताबिक पांच दिन पहले उन्होंने पुलिस ने भानु की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने आकर यहां जांच-पड़ताल की। इससे आरोपी उससे रंजिश रखने लगे। शुक्रवार शाम को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस एक युवक को पकड़कर पारीछा चौकी ले गई। रात करीब 1:20 बजे भानु अपने दोस्त रविंद्र दुबे और साहिल राजपूत के साथ उसके घर के बाहर जा पहुंचा। यहां आकर उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। घर के बाहर तीनों ने तमंचे से फायरिंग की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष अनुज गंगवार के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *