miscreants were running away after robbing three youths

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आगरा के रोशन मोहल्ला में दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर तीन युवकों को लूट लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Trending Videos

घटना 23 जुलाई देर रात की है। कोतवाली के रोशन मोहल्ला निवासी श्याम बाबू यादव, सुरेंद्र कुमार गोयल और दिलीप बातें कर रहे थे। इसी दौरान वहां चाकू लेकर दो युवक पहुंचे। श्यामबाबू ने पुलिस को बताया कि युवकों ने उनके गले पर चाकू लगा दिया, जेब में रखे गुटखा के पैकेट और रुपये निकाल लिए। इसके बाद सुरेंद्र और दिलीप से भी रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर आसपास के अन्य लोग जुट गए।

लोगों ने रुपये लूटकर भागते युवकों का पीछा करके दो लोगों ने पकड़ा। उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सुमित और मुकेश निवासी टीला नंदराम, मंटोला बताए। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया दोनों युवकों के विरुद्ध केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *