{“_id”:”679152ccaedde2ae3305cfad”,”slug”:”mishrilal-won-bronze-medal-in-athletics-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-479644-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: एथलेटिक्स में मिश्रीलाल ने कांस्य पदक जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। कर्नाटक के मंगलौर में प्रथम साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का 10 से 12 जनवरी तक आयोजित की गई। इसमें सात देशों प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें झांसी के ईसाई टोला, खाती बाबा निवासी मिश्रीलाल ने 100 मीटर व 300 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीते। उन्होंने बताया कि 45 वर्षों से विभिन्न राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
