अलीगढ़ में इगलास के लापता बैंक क्यिोस्क संचालक विमल गुप्ता 10 अक्तूबर को नेपाल बॉर्डर के टनकपुर कस्बे में बेहोश पड़े मिले। इस सूचना पर यहां से पुलिस व परिजन रवाना हो गए हैं। फिलहाल विमल का टनकपुर के ही अस्पताल में उपचार चल रहा है। विमल के शनिवार तक यहां पहुंचने की संभावना है।

कस्बा इगलास के 40 वर्षीय विमल गुप्ता कस्बे में ही एसबीआई बैंक का क्यिोस्क संचालित करते हैं। 8 अक्तूबर सुबह वे बाइक से सासनी गेट अलीगढ़ की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा किसी काम से आए थे। दोपहर में ढाई बजे करीब घर वापस जाते समय वे लापता हो गए। मोबाइल भी बंद हो गया। इस पर परिजन तलाश में लगे। वहीं, मडराक की आसना चौकी पुलिस को मथुरा रोड गंदे नाले के पास विमल की चाभी लगी बाइक हेलमेट सहित खड़ी मिली।

 

इसके बाद से ही पुलिस सर्विलांस-सीसीटीवी की मदद से विमल को खोज रही थी। 9 अक्तूबर सुबह विमल के मोबाइल की लोकेशन नेपाल बॉर्डर पर पूर्णागिरी मंदिर के आसपास टनकपुर कस्बे में मिली। इस जानकारी पर बृहस्पतिवार शाम को पुलिस की एक टीम वहां रवाना की गई। 

इसी बीच 10 अक्तूबर सुबह विमल टनकपुर कस्बे में ही बेहोश पड़े मिले। जेब में मिले कागजों पर अंकित नंबरों से बात करने पर वहां किसी व्यक्ति ने परिवार को यह खबर दी। इस जानकारी पर यहां से रवाना की गई पुलिस को जानकारी दी। इधर, परिवार भी यहां से चला गया। पुलिस व परिजन टनकपुर पहुंच गए हैं। विमल का बेहोश होने के चलते वहां के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। सीओ इगलास महेश कुमार के अनुसार अब विमल के होश में आने व इगलास वापस आने पर ही पता चलेगा कि यह सब किन कारणों से हुआ। वहीं परिजन बेहोश मिलने पर विमल के अपहरण का अंदेशा जता रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *