
Missing child murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा के जसवंतनगर में पांच दिन से लापता बालक का शव यमुना किनारे जंगल में कचरे के ढेर में दबा मिला। उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर बलि देने की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है।
थाना क्षेत्र के सिरसा की मड़ैया गांव निवासी मुलायम सिंह का पुत्र ओमजी उर्फ लकड़ी (8) 14 अप्रैल की सुबह घर से बाहर खेलने गया था। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास गांवों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
बालक के साथ किसी अनहोनी की आशंका पर पिता ने थाने में पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद परिजन व पुलिस बालक की तलाश में लगे थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ोसी मुलायम का चचेरा भाई मुरारी खेत की तरफ जा रहा था।
इस दौरान उसके घर से करीब 500 मीटर दूर सुनसान स्थान पर कचरे के ढेर के आसपास तेज बदबू आ रही थी। आशंका पर उसने कचरा हटाकर देखा तो उसे बच्चे के पैर दिखाई दिए। उसने तत्काल परिजनों को बुलाया।