अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। छतरपुर से लापता किशोरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते यहां पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
छतरपुर के नौगांव निवासी इमरान ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अलीशा (17) घर से लापता हो गई थी। कई जगह तलाशने पर भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह वह गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से झांसी आ रही थी। करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वह लोग झांसी-कानपुर हाईवे पर मऊरानीपुर मोड़ के पास पहुंचा, एक वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। कुछ देर के उपचार के बाद किशोरी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी जा पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, किशोरी के पिता ने युवक पर जानबूझकर किशोरी को अगवा कर ले जाने का भी आरोप लगाया।