Mission Election: BSP started 'Village Chalo' campaign

बहुजन समाज पार्टी

विस्तार

बसपा ने प्रदेश में ‘गांव चलो’ अभियान शुरू कर दिया है। नगर निकाय चुनाव में मिली मात के बाद बसपा अब गांवों पर फोकस करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस अभियान की पूरी रूपरेखा पार्टी पदाधिकारियों को समझा दी है। कहा गया है कि गांव गांव जाकर अपने काडर वोटर को सबसे पहले समझाओ। जो छिटक रहे हैं, उन्हें जोड़ो।

मायावती ने नगर निकाय चुनाव की पिछले माह समीक्षा की थी। कहा था कि नगर निकाय की चुनाव में जो कमी रही, अब उससे आगे बढ़कर काम करना है। लोकसभा चुनाव तक पूरी तैयारियों में जुट जाना है। अभियान का मूलमंत्र है ”वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा” । यह अभियान गांव गांव में चलेगा और लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। 

लोकसभा चुनाव तक संगठन को मजबूत करना है और निकाय चुनाव में रही सभी कमियों को दूर करते हुए मिशनरी लक्ष्य में जुट जाना है। बसपा कोआर्डिनेटरों ने इस अभियान के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। बसपाइयों का कहना है कि गांव गांव बसपा का पुराना वोटर रहा है। बस उसे दोबारा जोड़ना है। दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी बसपा को सफलता नहीं मिली। इसलिए अब फोकस लोकसभा चुनाव पर है।

गांवों के माहौल पर फोकस

कोआर्डिनेटरों को कहा गया है कि गांवों के माहौल पर फोकस करें। देखें कि उनके कौन से मुद्दे ऐसे हैं जिन पर बसपा काम कर सकती है। विशेष तौर पर काडर वर्ग के युवाओं को जोड़ना होगा। इसके अलावा महिलाओं की टीम भी गांवों में खड़ी करनी होगी। तभी लोकसभा चुनाव के लिए ट्रैक तैयार हो सकेगा।

बूथ तक पहुंचो

मायावती ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मंडल से काम शुरू करो और फिर हर गांव के बूथ तक जाना है। सेक्टर प्रभारियों को लगाया गया है। सेक्टरों की बैठक में बूथ कमेटियां बनाने का निर्णय होगा। कहा है कि बूथों पर यह देख लें कि पुराने कार्यकर्ताओं में अभी कितने सक्रिय हैं। जो काम नहीं कर रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाओ। नए लोगों को जोड़ों और बूथ पर जिम्मेदारी तय करो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *