संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 03 Aug 2025 02:09 AM IST

MLAs raised the issue of making three electric feeders

कासगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद विद्युत निगम एमडी नीतीश कुमार, विधायक देव



कासगंज। विद्युत निगम के एमडी नितिश कुमार ने शुक्रवार की शाम जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायकों ने एमडी के समक्ष सहावर, अमांपुर एवं कासगंज के तीन ग्रामीण इलाकों में अलग विद्युत फीडर बनाने का मुद्दा उठाया। एमडी ने इन प्रस्तावों को तैयार कराने के निर्देश दिए।सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि सहावर के म्यांसुर, अमांपुर के बाबूपुर खुशकरी एवं कासगंज के अथैया में विद्युत फीडर बनाया जाए। जिससे ग्रामीणों को रोस्टर के मुताबिक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सके। विधायकों ने बताया कि इन क्षेत्रों में आए दिन आपूर्ति की समस्या रहती है। विधायकों ने विद्युत उपभोक्ताओं के गलत बिल बनने, गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराने की समस्या भी उठाईं। साथ ही आपत्ति की विद्युत टीमें बिना अधीक्षण अभियंता की अनुमति के छापामार कार्रवाई में नहीं जाएं और इन टीमों का रोस्टर बनाया जाए। विधायकों को उनकी समस्या के समाधान का प्रबंध निदेशक ने भरोसा दिया। इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने जिले के विद्युत अधिकारियों व कर्मियों को विद्युत बकाया मूल्य की वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। लाइन लॉस रोके जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इलाकों में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति रखी जाए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता एनके प्रसाद, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *