{“_id”:”673e2dac9f1c75971a06f324″,”slug”:”mlc-invited-the-chief-minister-to-perform-maha-yagya-orai-news-c-224-1-ori1005-122372-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एमएलसी ने मुख्यमंत्री को महायज्ञ का आमंत्रण दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के भव्य आयोजन में एमएलसी रमा निरंजन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण पत्र सौंपा है। झांसी-ललितपुर-जालौन निकाय क्षेत्र से एमएलसी रमा निरंजन के गांव रवा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम 26 नवंबर से शुरू होंगे।
आयोजक रमा निरंजन व उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कई प्रख्यात साधु-संतों को बुलावा भेजा है। कथावाचक का दायित्व अयोध्या धाम के संत डॉ. राघवाचार्य होंगे। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल, ईओ पवन किशोर मौर्या, बीडीओ नदीगांव गनेश कुमार, एफएसओ चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।
