
{“_id”:”688fbacdfb43a7f3770664b6″,”slug”:”mobile-phones-of-passengers-stolen-from-two-trains-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-611826-2025-08-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दो ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। दो अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी हो गए। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। नागपुर से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एसी सुपरफास्ट (22125) में सुयश सोनी यात्रा कर रहे थे। सुयश ने बताया कि वह ट्रेन के बी-4 कोच की सीट नंबर 56 पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब बबीना पहुंची तो उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसकी सूचना उन्होंने जीआरपी को दी। वहीं, लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के एस-1 की 19 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे एक यात्री अपनी बर्थ पर लेटे-लेटे मोबाइल देखते हुए सो गया। झांसी आने से पहले जगाने पर उसे अपना मोबाइल नदारद मिला। इसकी सूचना यात्री ने जीआरपी को दी। संवाद