{“_id”:”68296a4271cc7c7599045cee”,”slug”:”mobile-robbers-opened-fire-police-taught-them-lesson-2025-05-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: मोबाइल लुटेरों ने की फायरिंग…पुलिस ने सिखाया सबक, एक के पैर में लगी गोली; दो बदमाश गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में पकड़ा लुटेरा। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से शनिवार देर रात मेहताब बाग के पास थाना एत्माद्दौला पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल, बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
Trending Videos
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि शनिवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम को मेहताब बाग के पास बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। रोकने पर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी होते देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फरीद के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उसके साथी बाॅबी को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।