Modi Cabinet Ministers List Participation of women ministers from UP in Centre has decreased

Modi Cabinet Ministers
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी में भाजपा की सीटें घटी तो मोदी कैबिनेट में जहां प्रदेश की हिस्सेदारी पर पड़ा, वहीं महिला मंत्रियों की भागीदारी भी कम हुई। इस बार सिर्फ एक महिला सांसद अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया गया है। हालांकि इस बार यूपी से सिर्फ दो ही महिला सांसद चुनी गई है। इस लिहाज से देखा जाए यूपी से चुनाव जीतने वाली आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी दी गई है।

बता दें कि मोदी-02 में यूपी से तीन महिलाओं को मंत्री बनाया गया था। भाजपा ने इस बार यूपी के सियासी मैदान में अनुप्रिया समेत कुल 8 महिलाओं को चुनाव लड़ाया था, जिसमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल और भाजपा की हेमा मालिनी ही चुनाव जीत पाई थीं

जबकि मोदी-02 में मंत्री रहीं स्मृति ईरानी व साध्वी निरंज ज्योति के अलावा मेनका गांधी, रेखा वर्मा, नीलम सोनकर, राजरानी रावत चुनाव हार गई थीं। ऐसे में चुनाव जीतने वाली दो में से एक महिला सांसद को मंत्री बनाया गया है।

कई वरिष्ठ सांसदों को नहीं मिला मौका

यूपी से चुनाव जीतने वाले कई वारिष्ठ सांसदों को इस बार भी मौका नहीं मिला। ब्राम्हण बिरादरी के महेश शर्मा और सतीश गौतम तीन बार के सांसद हैं। महेश शर्मा तो मोदी-01 में मंत्री भी रहे। लेकिन इस बार ब्राम्हण चेहरे के तौर पर जितिन प्रसाद को मौका दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें