मोहनलालगंज क्षेत्र में 5151 नाम का ग्रुप चलाने वाले अनीत यादव व उसके भाई विनीत की जन्मदिन पार्टी के दौरान रविवार देर रात बवाल हुआ। डांस के दौरान हुए विवाद में हुलासखेड़ा के प्रसाद त्रिवेदी से मारपीट की गई। गैंग के एक युवक ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है।
प्रसाद ने बताया कि कुशलीखेड़ा गांव के जुड़वा भाइयों विनीत व अनीत यादव के जन्मदिन की पार्टी अनीत के प्लॉट पर चल रही थी। वह पार्टी में पहुंचे तो डीजे वाली गाड़ी पर गाना बज रहा था। कुछ युवक शराब के नशे में डांस कर रहे थे। वह भी डांस करने लगे। इस दौरान धक्का लगने से आर्यन यादव भड़क उठा। उसने साथियों के साथ पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आर्यन ने असलहे की बट से हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया।
ये भी पढ़ें – बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, फिक्स होगा 150 किलोवाट तक के कनेक्शन का शुल्क, ये होंगे बदलाव
ये भी पढ़ें – एसटीएफ के पूर्व इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे, बुरी तरह सहमे… किसी ने नहीं उठाई कॉल
पार्टी में मौजूद दीपक यादव मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी उन्हें भी पीटने लगे। आरोप है कि आर्यन ने पिस्तौल से कई राउंड हवाई फायरिंग की। घायल प्रसाद और दीपक किसी तरह जान बचाकर निकले। घायल प्रसाद का घटना को लेकर सोमवार को वीडियो भी वायरल हुआ।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रसाद को थाने बुलाया गया। अनीत, विनीत, आर्यन, गोलू व दस अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
