शाहजहांपुर के रोजा की दुर्गा एंक्लेव कॉलोनी में मासूम बेटे को जहर देने के बाद दंपती के आत्महत्या करने के मामले में एक नामजद आरोपी समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं। 

मंगलवार रात चार साल के मासूम बेटे फतेह को कोल्ड ड्रिंक में जहर देने के बाद हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर व पत्नी शिवांगी ग्रोवर ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। बुधवार को शिवांगी की मां संध्या मिश्रा ने थाना सदर बाजार क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और मोहल्ला चौक निवासी देवांग खन्ना और एक अज्ञात के खिलाफ रोजा थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ें- UP: ससुरालवालों ने मदद की, फैमिली ने नहीं; कर्ज में डूबे दंपती ने 13 पेज के सुसाइड नोट में लिखा दर्द

तीनों पर ब्याज पर रुपये देकर दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एक नामजद आरोपी शैंकी आनंद को हिरासत में ले लिया था। पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को अन्य आरोपियों के घर व उनकी रिश्तेदारियों में दबिशें दीं। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि नामजद समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है। आरोपियों के साथ ही सचिन की कॉल कडिटेल भी निकाली है।  

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *