
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वांचल में सक्रिय मानसून से मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मानसून की रफ्तार को लेकर अनुकूल परिस्थितियों की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक यह अवध क्षेत्र और मध्य यूपी तक पहुंच जाएगा। जबकि सोमवार तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेने की संभावना है।
पूर्वांचल व तराई के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को मानसूनी बारिश हुई। वहीं, लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी हल्की से भारी बरसात हुई। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये भी पढ़ें – चमकेगी राम की नगरी: अयोध्या के कायाकल्प में खर्च होंगे 1000 करोड़, देश के टॉप 10 शहरों में शामिल होगा नगर
ये भी पढ़ें – Emergency Anniversary : आज ‘काला दिवस’ मनाएगी भाजपा, यूपी में कई जगह सभाएं, सीएम योगी नोएडा में करेंगे सबोधित
मुरादाबाद, आगरा, बिजनौर समेत पश्चिम यूपी के भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ेगा, बरसात तेज भी होगी और ज्यादा इलाकों में भी होगी।
इन जिलों में आज अलर्ट
अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम यूपी के भी कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में अब तक 28 मिमी बरसात, आधे से भी कम
इस सीजन की बात करें तो प्रदेश में 28 मिमी बरसात 24 जून को सुबह 8.30 बजे तक रिकार्ड हुई है, जो आधे से भी कम है। 58.2 मिमी बरसात इस सीजन में सामान्य कही जाती है।