Monsoon session: Second day of Uttar Pradesh Vidhan mandal session.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


आज यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। पहले दिन योगी सरकार ने कई विधेयक सदन के पटल पर रखे। मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद में अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 

Trending Videos

इस बजट में कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी।

इसके पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। बिजली कटौती, प्रदेश में बाढ़ से तबाही, सूखा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा ने जमकर हंगामा किया। सपा सदस्यों ने वेल में नारेबाजी भी की।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सूखा, बाढ़, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी, तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नहीं माना। इस पर सपा सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। वहीं प्रश्न काल के बाद बिजली संकट पर चर्चा कराने की मांग को लेकर भी सपा ने सदन से बहिर्गमन किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *