मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्णवीर सिंह पर कार सवार लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें प्रोफेसर घायल हो गए। प्रोफेसर का दावा है कि हमला करने वालों में कॉलेज का आउट सोर्सिंग कर्मचारी मोहित भी शामिल था।
क्लासरूम का गेट खोलने के लिए कहने पर कर्मचारी नाराज हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहित और उसके साथियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मझोला के लाइन पार निवासी डॉ. कृष्णवीर सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह राजकीय केजीके मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
20 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे कॉलेज पहुंचे तो क्लासरूम बंद था और छात्र आ चुके थे। उन्होंने बाबू से कहा तो बाबू ने मोहित को क्लासरूम खोलने के लिए भेज दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि मोहित ने इस बात को लेकर रंजिश मान ली और उसने अपने तीन साथी बुला लिए।
शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रोफेसर अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले। उनके साथ बाइक पर ही पीछे कार्यवाहक प्रिंसिपल डीएस कुशवाह भी सवार थे। रामलीला मैदान वाली रोड पर मोहित और उसके साथियों ने कार से टक्कर मारकर बाइक गिरा दी।
जिसमें डॉ. कृष्णवीर सिंह और डॉ. डीएस कुशवाह घायल हो गए। इसके बाद मोहित और उसके साथियों ने हमला कर दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है।
