संवाद न्यूज एजेंसी, पाकबड़ा
Published by: विमल शर्मा

Updated Fri, 26 Dec 2025 07:13 PM IST

पाकबड़ा में डीसीएम ने स्कूटी सवार दंपती को राैंद दिया। हादसे में पत्नी की माैत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


Moradabad: couple scooter were hit by DCM in Pakbara; wife died, husband is in serious condition

पाकबड़ा पुलिस कर रही जांच
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पाकबड़ा में शुक्रवार की शाम को डींगरपुर मार्ग पर हासमपुर चौराहा के पास स्कूटी सवार दंपती को डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौत जबकि पति गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। अमरोहा जिले के थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर कलां निवासी ध्यान सिंह किसानी का काम करते है।

Trending Videos

उनके परिवार में पत्नी प्रवेश देवी और दो लड़की एक लड़का है। ध्यान सिंह पत्नी प्रवेश देवी के साथ पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव में बेटी सोनम से मिलकर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी सवार दंपती पाकबड़ा डींगरपुर मार्ग पर हाशमपुर चौराहे के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दंपती को रौंद दिया।

प्रवेश देवी ने मौके पर दम तोड़ दिया। ध्यान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चालक को पकड़कर ओर दोनों वाहनों को थाने भिजवाया। परिजनों में कोहराम मच गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *