मुरादाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरेज हॉल में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें जमकर लात घूसे चले। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गई। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मोहल्ला फीलखाना निवासी कलीम ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को उसके भाई शमशुद्दीन की शादी के पहले मढ़ा का कार्यक्रम बिसमिल्लाह कम्यूनिटी हॉल में किया गया था। देर रात रिश्तेदार और परिवार के लोग एक साथ खाना खा रहे थे। इस बीच कार्यक्रम में आए रिश्तेदार सालिम के भांजे अरसान के साथ मोटर साइकिल टकराने की बात को लेकर एक पक्ष से कहासुनी की शिकायत मिली थी।
इसी विवाद को लेकर नागफनी के काठ की पुलिया निवासी इबाद और अयान अपने कुछ साथियों के साथ मढ़ा के कार्यक्रम स्थल पर आ गए। उन्होंने सलीम और उनके भांजे अरसान के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस कारण समारोह में अफरातफरी मच गई। हमलावर मेहमानों पर कुर्सियां फेंकने लगे और कुछ कुर्सियों को तोड़ दिया।
इस बीच परिवार और रिश्तेदार एकजुट हुए तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। इसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस की जांच शुरू होने पर कलीम ने थाने में आकर तहरीर दी।
इस मामले में पुलिस ने इबाद, अयान और उनके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस बारे में सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने पुलिस को घटना की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
