मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी से ही खुद को खतरा बताते हुए एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी उसे लगातार परेशान कर रही है।

एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में युवक ने बताया कि उसकी शादी 17 मई 2024 को हुई थी। अब पत्नी उसे धमकी देती है कि घर जाकर वह जहर खा लेगी या बिजली के तार को पकड़ कर जान दे देगी और इस मामले में उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगी।

युवक के अनुसार इस समस्या का समाधान करने के लिए उसने मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों को बुलाकर एक पंचायत की थी। पंचों ने उसे समझाया भी था। फिर भी पत्नी धमकी देने से बाज नहीं आ रही है।

वह ऐसा इसलिए करती है, क्योंकि वह मायके में रहना चाहती है, उस पर भी मायके में ही रहने का दबाव बनाती है, जबकि वह अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार है। उसका आरोप है कि पत्नी उसे बगैर बताए कहीं चली जाती है।

इस बारे में पूछने पर कहती है कि वह किसी के घर जा सकती है। ज्यादा पूछताछ करने पर हत्या कराने की धमकी देती है। कई बार उसने अपने भाई और रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले बहनोई से भी धमकी दिला चुकी है। एसएसपी ने इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *