chairman Haj Committee Mohsin Raza reached Moradabad, said- Congress did thugs

मुरादाबाद पहुंचे प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस अपनी रायबरेली की सीट बचाने की कोशिश करे। प्रदेश में विपक्षी दलों की कहीं दाल नहीं गलेगी। भाजपा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी। लाकड़ी स्थित एक अस्पताल के कार्यक्रम में आए हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गलतफहमी में हैं।

अमेठी की सीट अब राहुल गांधी नहीं जीत पाएंगे। कांग्रेस को अपनी रायबरेली की सीट बचाने के लिए प्रयास करना होगा, लेकिन इस बार रायबरेली की सीट भी बचने की कम संभावना है। प्रदेश में योगी सरकार को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।

ठग बंधन करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसका मूल कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने दबे कुचले पसमांदा समाज का ख्याल रहा। कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद भी सही बोलते हैं।

देश में पहले कुछ लोग बलपूर्वक मुस्लिम बनाए गए थे। भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू संस्कृति के हैं। इस बार प्रदेश से 26786 लोग हज करने गए थे। इनमें चार हजार महिलाएं भी थी।

 अस्पताल के कर्मियों को किया पुरस्कृत

प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने सेलेक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ढाई साल पहले सड़क हादसे में घायल अर्चना को परिजन छोड़कर चले गए थे। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. निसार ने अर्चना की मदद की।

इलाज के बाद वह काफी ठीक हो गई है। इस दौरान मो. फैज, अब्दुल आहद, मुस्तफा अली, राहुल वर्मा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. इमरान अहमद, डॉ. प्रतिक्षा द्विवेदी,डॉ. पंकज टियोटिया, अजहर आजम आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *