सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाने के लिए युवा नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह लालबत्ती लगी स्कार्पियो पर मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगाकर रील बना रहे हैं। जिला पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर उसे संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पता चला है कि गाड़ी पाकबड़ा के एक व्यक्ति की है। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। स्कार्पियो गाड़ी पर मुरादाबाद का रजिस्ट्रेशन नंबर है। मजिस्ट्रेट लिखी सरकारी गाड़ी के साथ चार युवकों के स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हैं।
युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाते नजर आ रहे थे। 48 सेकेंड के वायरल वीडियो में गाड़ी के बोनट पर तीन युवक बैठे नजर आ रहे हैं। गाड़ी में हूटर और लाल-नीली बत्ती भी लगी है। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज रहा है।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जिस वीडियो में चार युवक स्कार्पियो में लाल बत्ती के साथ मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगाए हैं। युवक किसी रेस्टोरेंट के पास खड़े होकर हरियाणवी गाना बजा रहे हैं। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
