सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद आगमन के दौरान सोमवार को भोजपुर थाना क्षेत्र की महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। किशोरी से छेड़छाड़ और शिकायत करने पर परिजनों से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई।
आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। भोजपुर क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया था कि 16 अक्टूबर को घर में अकेली होने पर पड़ोस के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर धमकी देकर भाग गए।
परिजनों ने जब आरोपियों के घरवालों से शिकायत की तो उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना में 27 नवंबर को 10 नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सर्किट हाउस पहुंचने पर किशोरी के परिवार की महिलाएं गेट पर एकत्र हो गईं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के दौरान किशोरी की मां और एक अन्य महिला गश खाकर सड़क पर लेट गईं।
मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को उठाकर महिला थाने भिजवाया। बाद में अन्य महिलाओं को भी समझाकर वहां से हटाया गया। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
