अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा

Updated Sun, 12 Oct 2025 12:28 PM IST

युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर दिए। इससे युवती का रिश्ता टूट गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 


Moradabad: A young man posted objectionable messages on Instagram, breaking up a woman's relationship

मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : freepik



विस्तार


सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती के बारे में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर दिए। इस कारण युवती का रिश्ता टूट गया। युवती के पिता ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती के पिता ने दर्ज कराए केस में बताया कि उन्होंने बेटी का रिश्ता सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवक से तय किया था।

आरोप है कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी के मंगेतर को आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए। युवती के बारे में गलत मैसेज किए गए हैं। मंगेतर और उसके परिवार के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया है। आरोपी की हरकत से परिवार और बेटी की बदनामी हो गई है।

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। साइबर सेल की मदद से सिविल लाइंस थाने की पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *