Moradabad: Bike rider woman dies after being hit by a dumper, son seriously injured

सांकेतिक तस्वीर हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें मां बेटे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली महिला रामकीर्ति (50) रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के कैनलगंज गांव की निवासी थी।

शुक्रवार को रामकीर्ति अपने बेटे अमर सिंह के बाइक से मूंढापांडे क्षेत्र में बूजपुर आशा गांव स्थित माता मंदिर के दर्शन करने जा रही थी। दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर बूजपुर मान गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में मां बेटा घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उपचार के दौरान रामकीर्ति की मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के शव परिवारजनों को सौंप दिया।

बेटे अमर सिंह की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया था। उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *