
1 of 9
मुरादाबाद में सर्दी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
मुरादाबाद में सर्दी का सितम हर दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिनभर चली शीतलहर ने लोगों को कंपाया तो वहीं रात होते ही घना कोहरा छा गया। दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। भीषण ठंड में भी लोग फुटपाथ पर सोते नजर आए।

2 of 9
मुरादाबाद में सर्दी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री रहा। दिनभर धूप नहीं निकली, सर्द हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बाहर निकलने पर लोगों को दिन में दस्ताने व सिर पर कैप पहननी पड़ी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

3 of 9
मुरादाबाद में सर्दी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
विशेषज्ञों का कहना है कि पांच जनवरी तक ठिठुरन ऐसे ही रहेगी। छह जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी। घरों में ठंड से राहत पाने के लिए हीटर और ब्लोअर चलाए जा रहे हैं। शाम होने से पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा छा गया। रात में कोहरे की चादर से सारा शहर ढक गया। वहीं सड़कों के किनारे और कॉलोनियों में लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखे।

4 of 9
मुरादाबाद में सर्दी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
जिला अस्पताल के रैन बसेरों में कर्मचारियों का कब्जा
शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरों पर ताला लगा था। पुरुषों के रैन बसेरे का दरवाजा अंदर से बंद था। गेट खुलवाकर देखा तो वहां अस्पताल का एक कर्मचारी सो रहा था। मरीजों के तीमारदार इमरजेंसी के बाहर आग जलाकर तापते व सीमेंट की बेंच पर लेटे नजर आए। वार्डों में भी सर्दी का असर साफ देखा जा रहा है।

5 of 9
मुरादाबाद में सर्दी का सितम
– फोटो : अमर उजाला
विंटर डायरिया से पीड़ित तीन बच्चे हो रहे भर्ती
जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन सौ से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं, इनमें 40 फीसदी उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। कोल्ड डायरिया या निमोनिया के पीड़ित लगभग बराबर हैं। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, डायरिया से पीड़ित बच्चों में उल्टी दस्त और निमोनिया में बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण सामने आ रहे हैं।