सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एकता द्वार के नजदीक छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर थप्पड़ बेल्ट चल गए। मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। वायरल वीडियो के अनुसार एकता द्वार पर छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ और बेल्टों से हमला किया।
घटना की वजह से मौके पर जाम लग गया। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्र एक-दूसरे को पीट रहे हैं। मारपीट में शामिल छात्र ड्रेस के मुताबिक एक इंटर कालेज के बताए जा रहे हैं।
इस बारे में पूछने पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि अभी तक मारपीट के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो कब बनाया गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
