{“_id”:”676a588569385e28b8049806″,”slug”:”moradabad-encounter-two-accused-of-cow-slaughter-arrested-both-shot-in-the-leg-admitted-to-hospital-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुरादाबाद में मुठभेड़: गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पांव में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद में मुठभेड़ के दाैरान गिरफ्तार आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटघर थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोलियां लगी हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद किया है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार देर रात कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार को मुखबिर ने बताया कि गोकशी करने वाले पिकअप वाहन लेकर घूम रहे हैं।
Trending Videos
सूचना के आधार पर कटघर पुलिस और एसओजी प्रभारी अमित कुमार ने मछरिया स्थित सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग की पुलिया के नजदीक चेकिंग शुरू कर दी। पिकअप में सवार कुछ लोग वहां आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश कर उनका पीछा किया तो पिकअप सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया।
इस बीच पिकअप में सवार तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने पिकअप वाहन को चारों ओर से घेरा तो चालक और उसके बगल बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को उपचार लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक आरोपी की शिनाख्त रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव तोड़ीपुरा निवासी आलम और दूसरे की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के गांव थावला निवासी जिशान के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, गोकशी का सामान बरामद किया है।
एसपी क्राइम का कहना है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके अवशेष पंडित नगला चौकी क्षेत्र में गांगन नदी में फेंक दिए थे। पहले भी दोनों जेल गए हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मौके से फरार होने वाले उनके तीन साथी हसन, नसीम और बिलाल हैं। पुलिस मौके से भागे तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।