संवाद न्यूज एजेंसी, बिलारी (मुरादाबाद)
Published by: विमल शर्मा

Updated Wed, 15 Oct 2025 08:18 PM IST

बिलारी में ट्यूबवेल से पानी के साथ मछलियां निकलने की अफवाह फैलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसे लोगों ने कुदरत का चमत्कार बताने लगे। भीड़ जुटने के बाद पानी में मछलियां नजर नहीं आईं।


Moradabad: Fish emerge from tubewell along with water, people gather at the spot after rumours

बिलारी में मछली निलकने की अफवाह के बाद जुटे लोग
– फोटो : संवाद



विस्तार


बिलारी के सिहारी माला गांव के जंगल में किसान के निजी ट्यूबवेल से पानी के साथ मछली निकलने की अफवाह फैल गई। इससे माैके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सिहारी माला गांव में सूफी बन्ने मियां की दरगाह के निकट किसान का ट्यूबवेल है।

Trending Videos

ग्रामीणों के बताया कि सुबह के समय ट्यूबवेल से पानी निकलने के दाैरान कुछ छोटी मछलियां भी निकलती दिखाई दीं। पानी के साथ मछलियां निकलने की अफवाह पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

कुछ ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार बताने लगे। जब भीड़ इकटठा हुई तब पानी में ग्रामीणों को मछलियां नजर नहीं आईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *