Moradabad: High speed vehicle hits bike rider, wife and daughter killed, advocate injured

कुंदरकी सड़क हादसे में दो की माैत
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रविवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव नानपुर की पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की बाइक को रौंदा दिया। इस हादसे में मझोला थाना क्षेत्र की गांगन वाली मैनाठेर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद आदिल उर्फ बबलू घायल हो गए, जबकि बाइक पर बैठीं उनकी पत्नी अजमाईन (28) और इकलौती बेटी अलिसबा (5) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Trending Videos

हादसे की सूचना पर उनके परिजनाें के अलावा आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। इस वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले मां-बेटी के शवों को उठाकर पास के खेत में रखवाया। इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई की।

थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि परिजनों ने मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिए गए। उनके शव घर पर पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिवार की महिलाएं रोते बिलखते बेहाल हो गईं। वहीं अजमाईन के मायके वाले भी गम से बेहाल हैं।

हाईवे पर एक घंटे तक प्रभावित हुआ यातायात

मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे स्थित नानपुर की पुलिया के पास हुए सड़क हादसा होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। क्योंकि घटना स्थल पर राहगीरों और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके चलते हाईवे की दोनों साइडाें पर वाहनों की कतारें लग गईं।

वहीं पुलिस कर्मी भी यातायात काे सुचारू करने के लिए मशक्कत करती नजर आई। पुलिस की घटना स्थल पर काफी देर तक चौकसी रही। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

मां-बेटी के खून से लथपथ हुई सड़क

जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां की सड़क भी मां-बेटी के खून से लथपथ नजर आई। पुलिस ने मिट्टी डलवाई। हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस घटना के पास ही खड़ी होकर चौकसी करती रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *