Moradabad: If you do not marry me, I will make video viral, four youth misbehaved with girl

मुरादाबाद में युवती से दुष्कर्म की कोशिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिलारी नगर के एक मोहल्ले में चार युवकों ने किशोरी को कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। आरोप है कि किशोरी का वीडियो बना लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक आरोपी शादी करने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बिलारी के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन 23 मई की दोपहर मोहल्ले में एक महिला के घर गई थी। जहां से एक दूसरी महिला उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई। आरोप है कि षड्यंत्र के तहत मेहंदी, रिजवान, अहसान और शफीकन ने उसकी बहन को एक कमरे में बंद कर लिया।  

कमरे में पहले से ही मेहंदी का बेटा रियासुद्दीन बैठा था। आरोप है कि रियासुद्दीन ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर मोहल्ले का ही एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और उसकी बहन को कमरे से बाहर निकाला।  

व्यक्ति का आरोप है कि रियासुद्दीन ने उसकी बहन की आपत्तिजनक वीडियो बना ली है। अब आरोपी उसकी बहन के साथ शादी करने का दबाव डाल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मेहंदी, रिजवान, अहसान, रियासुद्दीन, महराब जहां व शफीकन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मझोला से किशोरी लापता, चार पर केस

मझोला थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक, उसके मां-बाप और भाई के खिलाफ अपहरण में केस दर्ज कराया है। लापता किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी से फैजान नाम का युवक बातचीत करता था।

कई बार आरोपी के परिजनों से शिकायत की लेकिन युवक ने किशोरी से बातचीत बंद नहीं की थी। आरोप है कि तीन जून की रात आरोपी फैजान किशोरी को अपने साथ ले गया है। किशोरी के पिता ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो वह लोग गाली गलौज करने लगे।

विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। मझोला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी फैजान, उसके पिता इरफान, मां नसरीन और भाई तंजीम के खिलाफ केस दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *