मुरादाबाद के कटघर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या की साजिश में पांच लोग शामिल थे। केस की विवेचना में सामने आया है कि पीतल नगरी निवासी हिमांशु यादव साजिश रचने में शामिल था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

loader

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार आरोपी अविनाश को जेल भेजा गया जबकि तीन आरोपियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़की को लेकर हुए विवाद में अविनाश ने अपने दोस्तों के साथ साजिश कर शोभित की हत्या की थी।




Moradabad Murder Big reveal in murder of Bajrang Dal worker murder took place due to dispute over a girl

मुरादाबाद में शोभित ठाकुर की गोली मारकर हत्या। गुस्साए लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला


कटघर के सूरजनगर गुलाबबाड़ी चुंगी निवासी शोभित ठाकुर उर्फ भूरा (20) बजरंग दल में सूरजनगर खंड का संयोजक था। 29 सितंबर की शाम करीब 5 बजे शोभित अपने दोस्त गौतम कश्यप, आदित्य और रोहित के साथ बलदेवपुरी वसंत विहार चौराहे पर खड़ा था।


Moradabad Murder Big reveal in murder of Bajrang Dal worker murder took place due to dispute over a girl

मुरादाबाद में शोभित ठाकुर की गोली मारकर हत्या।
– फोटो : अमर उजाला


चार के खिलाफ दर्ज कराया था केस

इसी दौरान गोली मारकर शोभित की हत्या कर दी गई थी। शोभित के पिता घनश्याम ने इस मामले में आरोपी अक्कू शर्मा, जतिन उर्फ लाला, रोहित और अविनाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।


Moradabad Murder Big reveal in murder of Bajrang Dal worker murder took place due to dispute over a girl

गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला


रविवार की सुबह 3:45 बजे कटघर क्षेत्र में कल्याणपुर रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ में सूरजनगर निवासी अनुकल्प उर्फ अक्कू शर्मा और पीतलनगरी कच्ची बस्ती निवासी जतिन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था।


Moradabad Murder Big reveal in murder of Bajrang Dal worker murder took place due to dispute over a girl

कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन किया
– फोटो : अमर उजाला


दोनों के पैर में लगी गोली

दोनों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद रविवार शाम करीब छह बजे कटघर के गोट गांव के पास कटघर के ही पीतलबस्ती निवासी अविनाश और बसंत विहार बलदेवपुरी निवासी रोहित सागर को गिरफ्तार किया था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *