इसके बाद आरोपी मनोज और उसका रिश्तेदार पाकबड़ा में किराये के मकान चले गए थे। सुबह उसने पाकबड़ा से नया सिम खरीदा। इसके जरिए ही उसने स्वाति को व्हाट्सएप कॉल की। पल-पल की जानकारी स्वाति के जरिए मनोज तक पहुंच रही थी।
मुरादाबाद के पाकबड़ा के गुरैठा गांव निवासी पेंटर योगेश की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। हत्या करने के बाद मनोज ने पाकबड़ा से नया सिम खरीदा। इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल पर कई बार स्वाति से बातचीत की। इस दौरान आरोपी मनोज ग्रामीणों और पुलिस की हर गतिविधि के बारे में स्वाति से जानकारी लेता रहा।
गुरैठा गांव निवासी शोभाराम की बेटी स्वाति हर हाल में सैलून चलाने वाले बदायूं निवासी मनोज को पाना चाहती थी। इसके लिए वह अपने पिता और भाइयों को जेल भिजवाने के लिए तैयार हो गई थी। पुलिस मनोज, स्वाति और मनोज के रिश्तेदार मंजीत को जेल भेज चुकी है।
2 of 12
पेंटर योगेश हत्याकांड का खुलासा करती मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 17 सितंबर की रात पेंटर योगेश की हत्या करने के बाद मनोज ने गुरैठा गांव निवासी शोभराम, उसके बेटे कपिल और गौरव को फंसाने के लिए पुलिस को कॉल की थी।
3 of 12
पेंटर योगेश हत्याकांड का खुलासा करती मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद
इसके बाद आरोपी मनोज और उसका रिश्तेदार पाकबड़ा में किराये के मकान चले गए थे। सुबह उसने पाकबड़ा से नया सिम खरीदा। इसके जरिए ही उसने स्वाति को व्हाट्सएप कॉल की। पल-पल की जानकारी स्वाति के जरिए मनोज तक पहुंच रही थी।
4 of 12
पेंटर योगेश और पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस शोभाराम और उसके बेटों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई तो स्वाति ने मनोज को कॉल कर इसकी भी जानकारी दे दी थी। दोनों के बीच दर्जन भर से ज्यादा बार व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी।
5 of 12
मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में स्वाति और मनोज
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार कर रही है जिसमें डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को चार्जशीट का हिस्सा बना रही है। मनोज और स्वाति के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल निकलवा ली गई है।