मुरादाबाद के पाकबड़ा के गुरैठा गांव निवासी पेंटर योगेश की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। हत्या करने के बाद मनोज ने पाकबड़ा से नया सिम खरीदा। इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल पर कई बार स्वाति से बातचीत की। इस दौरान आरोपी मनोज ग्रामीणों और पुलिस की हर गतिविधि के बारे में स्वाति से जानकारी लेता रहा।

loader

गुरैठा गांव निवासी शोभाराम की बेटी स्वाति हर हाल में सैलून चलाने वाले बदायूं निवासी मनोज को पाना चाहती थी। इसके लिए वह अपने पिता और भाइयों को जेल भिजवाने के लिए तैयार हो गई थी। पुलिस मनोज, स्वाति और मनोज के रिश्तेदार मंजीत को जेल भेज चुकी है। 




Moradabad Painter Yogesh Murder lover Manoj bought a new SIM card and spoke to Swati After painter murder

पेंटर योगेश हत्याकांड का खुलासा करती मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद


पुलिस की जांच में सामने आया है कि 17 सितंबर की रात पेंटर योगेश की हत्या करने के बाद मनोज ने गुरैठा गांव निवासी शोभराम, उसके बेटे कपिल और गौरव को फंसाने के लिए पुलिस को कॉल की थी। 

 


Moradabad Painter Yogesh Murder lover Manoj bought a new SIM card and spoke to Swati After painter murder

पेंटर योगेश हत्याकांड का खुलासा करती मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद


इसके बाद आरोपी मनोज और उसका रिश्तेदार पाकबड़ा में किराये के मकान चले गए थे। सुबह उसने पाकबड़ा से नया सिम खरीदा। इसके जरिए ही उसने स्वाति को व्हाट्सएप कॉल की। पल-पल की जानकारी स्वाति के जरिए मनोज तक पहुंच रही थी।


Moradabad Painter Yogesh Murder lover Manoj bought a new SIM card and spoke to Swati After painter murder

पेंटर योगेश और पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस शोभाराम और उसके बेटों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई तो स्वाति ने मनोज को कॉल कर इसकी भी जानकारी दे दी थी। दोनों के बीच दर्जन भर से ज्यादा बार व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी। 

 


Moradabad Painter Yogesh Murder lover Manoj bought a new SIM card and spoke to Swati After painter murder

मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में स्वाति और मनोज
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार कर रही है जिसमें डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को चार्जशीट का हिस्सा बना रही है। मनोज और स्वाति के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल निकलवा ली गई है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *