स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत अमर उजाला और स्कॉलर्स डेन की ओर से आयोजित महिला सम्मान समारोह एवं तीजोत्सव की छटा दर्शनीय रही। मंच पर रैंप वॉक, गायन, नृत्य और आई क्यू हर रंग देखने को मिला। इस सभी स्पर्धाओं में अव्वल रहकर डॉ. पल्लवी रस्तोगी ने तीज क्वीन का खिताब हासिल किया और प्रियांशी सिंह तीज प्रिंसेस बनीं।


2 of 13
मुरादाबाद में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत तीजोत्सव में भाग लेती महिलाएं
– फोटो : संवाद
महिला सम्मान समारोह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली जिले की करीब 60 महिलाओं को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में शामिल होने वाली सभी प्रतिभागियों के चेहरे उत्साह से लबरेज थे।

3 of 13
मुरादाबाद में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत तीजोत्सव में भाग लेती महिलाएं
– फोटो : संवाद
रैंप वॉक, नृत्य, गायन के अलावा क्राफ्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संगीता सिंह (एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह की पत्नी) ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

4 of 13
मुरादाबाद में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत तीजोत्सव में भाग लेती महिलाएं
– फोटो : संवाद
नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता, यस वंडर वूमेन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल, लोहिया ग्रुप से कशिश लोहिया ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में साहित्यकार सरिता लाल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपनी रचना प्रस्तुत की।

5 of 13
मुरादाबाद में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत तीजोत्सव में भाग लेती महिलाएं
– फोटो : संवाद
योगाचार्य महेंद्र सिंह विश्नोई के नेतृत्व में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बालिकाओं ने योग की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकाें का स्नेह पाया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि ठाकुर के नेतृत्व में छात्राओं ने शिव-पार्वती नृत्य प्रस्तुत किया।