Moradabad: Rohilkhand University refuses to take admission in distance education, one lakh students are upset

मुरादाबाद विश्वविद्यालय के लिए तैयार होता परिसर
– फोटो : संवाद

विस्तार


काॅलेजों में प्राइवेट माध्यम से पढ़ाई करने वाले मुरादाबाद मंडल के करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। इसकी वजह रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डिस्टेंस एजूकेशन में दाखिला लेने से इन्कार करना है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद का संचालन शुरू होने पर बरेली विवि ने दाखिला लेने से हाथ खड़े कर लिए हैं।

Trending Videos

वहीं मुरादाबाद विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस एजूकेशन के संबंध में कोई योजना नहीं बनाई है। ऐसे में इस सत्र में करीब एक लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई अधर में लटक सकती है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से कुल 587 कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें 65 कॉलेज राजकीय और अशासकीय हैं, जबकि 522 कॉलेज वित्तविहीन हैं।

विश्वविद्यालय में कुल 5.56 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें 4.63 लाख विद्यार्थी स्नातक और करीब 87 हजार विद्यार्थी परास्नातक में हैं। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद को 358 कॉलेजों की सूची संबद्धता के लिए मिली है। प्राचार्यों का कहना है कि मुरादाबाद मंडल के कॉलेजों में लगभग तीन लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

वहीं, पिछले वर्ष एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुल 1.80 लाख विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत माध्यम से दाखिला लिया था। इनमें से लगभग एक लाख से अधिक विद्यार्थी मुरादाबाद मंडल के थे। पिछले दिनों एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्राइवेट फॉर्म बंद करने के साथ ही अपने संस्थान में डिस्टेंस एजूकेशन शुरू करने की जानकारी दी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *