प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की पाकबड़ा शाखा में 2.62 करोड़ का गबन का मामला सामने आया है। बैंक की आंतरिक जांच में पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक साजिद अली ने फर्जी बैलेंस सीट पर बिजनेस लोन स्वीकृत कर दिए।
Trending Videos
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की पाकबड़ा शाखा में 2.62 करोड़ का गबन का मामला सामने आया है। बैंक की आंतरिक जांच में पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक साजिद अली ने फर्जी बैलेंस सीट पर बिजनेस लोन स्वीकृत कर दिए।
शाखा के वर्तमान वरिष्ठ प्रबंधक योगेश कुमार ने तत्कालीन प्रबंधक साजिद अली समेत 24 लोगों पर धोखाधड़ी और गबन में केस दर्ज कराया है।मझोला के बुद्धि विहार निवासी एवं शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश कुमार के शिकायती पत्र पर आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ के डीजी के आदेश पर पाकबड़ा थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जिसमें योगेश कुमार ने बताया कि शाखा में 5 नवंबर 2022 से 10 मई 2024 तक साजिद अली प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे हैं। बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया है कि साजिद अली के कार्यकाल के दौरान धन के दुरुपयोग से संबंधित कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई हैं।
24 लोगों के लोन की स्वीकृति दी गई। इन्हें 2.62 करोड़ रुपये का लोन दिया गया। लोन स्वीकृति के लिए आवश्यक बिल और दस्तावेज प्राप्त नहीं किए गए। ऋण के बदले आवश्यक स्टॉक बीमा की कमी भी पाई गई, जिससे बैंक की सुरक्षा कमजोर हुई। फर्जी बैलेंस शीट के आधार पर ऋण स्वीकृत किए गए।
केस दर्ज कर लिया गया है। दो करोड़ से ज्यादा गबन होने के कारण इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा में जांच कराई जाएगी। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी