संवाद न्यूज एजेंसी, बिलारी (मुरादाबाद)
Published by: विमल शर्मा

Updated Fri, 18 Jul 2025 12:34 PM IST

एसडीएम ने चरस की तस्करी के मामले में जेल में बंद निलंबित लेखपाल ललित गौतम को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले उसे महिला से अश्लील चैट के आरोप में निलंबित किया गया था।


Moradabad: Suspended for obscene chatting, now jailed for hashish smuggling, accountant dismissed

मुरादाबाद में गश्त करते पुलिसकर्मी
– फोटो : विभाग


loader



विस्तार


कुंदरकी में लेखपाल दिनेश चाैधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने की घटना के बाद तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया। बृहस्पतिवार शाम एसडीएम ने चरस की तस्करी में जेल भेजे गए निलंबित लेखपाल ललित गौतम को बर्खास्त कर दिया।

Trending Videos

लेखपाल ललित गौतम बिलारी तहसील में तैनाती के समय से चर्चाओं में रहा। तहसील के एक गांव की महिला शिकायतकर्ता से व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करने के आरोप में एसडीएम ने लेखपाल ललित गौतम को निलंबित कर  दिया था।

उसे आरोपपत्र जारी करने के बाद जांच चल रही थी। दस दिन पहले लेखपाल ललित गौतम को चरस की तस्करी के आरोप में सहसपुर निवासी साथी और चंदौसी निवासी महिला के साथ बिलारी पुलिस ने पकड़ा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *