
गोकशी के आरोपी मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोकशी के मामले में मुरादाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में कई प्रकार के खुलासे हुए हैं। पता चला है कि विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख मोनू विश्नोई ने थानाध्यक्ष को हटाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। छजलैट थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में हिंदू संगठन के लोग थानाध्यक्ष पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में आंदोलन कर रहे थे।