loader


मुरादाबाद में बारिश के कारण लाइनपार के नाले उफनाए तो रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया। इसके कारण मुरादाबाद यार्ड में सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-लखनऊ और मुरादाबाद-सहारनपुर लाइन पर काफी देर तक रेल यातायात ठप हो गया। 26 ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा। इसके कारण ट्रेन में बैठे यात्री और स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई। मुरादाबाद से बरेली और दिल्ली तक पहुंचने में लोगों को छह घंटे लग गए।




Trending Videos

Moradabad Weather: Water filled on tracks, train operations affected, 26 trains had stopped due signal failure

मुरादाबाद में बारिश के बाद गिरा पेड़
– फोटो : राजू सैनी


रात 10 बजे बारिश तेज हुई और 10:30 बजे तक यार्ड में प्वाइंट फेल होने शुरू हो गए। एक बजे तक यह स्थिति बनी रही। हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस को रात 9:52 बजे मुरादाबाद में रोका गया। इसके बाद 10:30 बजे जनता एक्सप्रेस, 10:40 बजे योगनरी ऋषिकेश समर स्पेशल एक्सप्रेस, 11 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस को कटघर में रोका गया। 


Moradabad Weather: Water filled on tracks, train operations affected, 26 trains had stopped due signal failure

मुरादाबाद में जलभराव
– फोटो : राजू सैनी


11:30 बजे रानीखेत एक्सप्रेस मूंढापांडे में खड़ी हो गई। राजगीर से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस 12 बजे के बाद तक बरेली में फंसी रही। छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें रोक दी गईं। रेलवे ने जलनिकासी के लिए पंप लगाए। रात दो बजे तक ट्रैक पर पानी कम हुआ और रेल संचालन सुचारू हो पाया। 


Moradabad Weather: Water filled on tracks, train operations affected, 26 trains had stopped due signal failure

मुरादाबाद में जलभराव
– फोटो : राजू सैनी


दिन में चलने वाली कईं ट्रेनें भी घंटों देरी से पहुंचीं

दिन में चलने वाली ट्रेनें भी लेट हो गईं। बरेली से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ढाई घंटे देरी से पहुंची। शहीद एक्सप्रेस, मुंबई एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट हो गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नालों के उफनाने के कारण यह समस्या हर साल होती है। रेलवे ट्रैक पर क्रॉस ड्रेनेज बना रहा है लेकिन स्थानीय निकाय को भी व्यापक व्यवस्था करनी चाहिए जिससे जलभराव न हो। 


Moradabad Weather: Water filled on tracks, train operations affected, 26 trains had stopped due signal failure

मुरादाबाद में गिरा पेड़
– फोटो : राजू सैनी


रास्ते में रोकनी पड़ीं यह ट्रेनें 

15127    काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 

13009    दून एक्सप्रेस 

13258    जनसाधारण एक्सप्रेस 

14242    नौचंदी एक्सप्रेस 

14208    पद्मावत एक्सप्रेस 

12524    न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 

12230    लखनऊ मेल 

15012    चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *