संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर

Updated Sun, 10 Aug 2025 12:01 AM IST

ठगों ने 125 से अधिक किसानों के ट्रैक्टरों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह पर किराए पर लिया था। किसानों को बताया था कि मथुरा में काम चल रहा है। जहां काफी संख्या में ट्रैक्टरों की आवश्यकता है।


More than 125 farmers were cheated of tractors at Shikohabad in firozabad

पुलिस से शिकायत करते किसान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


शिकोहाबाद में मथुरा हाईवे पर चल रहे काम का बहना बनाकर ठगों ने नसीरपुर एवं शिकोहाबाद क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के ट्रैक्टर किराये पर ले लिए। कुछ किसानों को एक-दो माह का किराया दिया। दो साल से किसानों के ट्रैक्टरों का कहीं पता नहीं है। एक ट्रैक्टर जीपीएस की मदद से मैनपुरी रोड पर बिक्री के लिए जाने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने सभी किसानों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

loader

Trending Videos

शुक्रवार देररात ट्रैक्टर मथुरा से मैनपुरी रोड होते हुए कहीं ले जाया जा रहा था। इस ट्रैक्टर में जीपीएस लगा हुआ था। अचानक नसीरपुर के गांव पुन्नछा निवासी हरेन्द्र के मोबाइल पर उसके ट्रैक्टर की लॉकेशन शिकोहाबाद में मिली। उसने पीछा करते हुए पुलिस की मदद से ट्रैक्टर एवं उसे लेकर जा रहे चालक को भी पकड़ लिया। आरोपी चालक विजेन्द्र निवासी मथुरा को पुलिस थाने ले आई। जिससे पुलिस एवं एसओजी की टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है। शनिवार को काफी संख्या में पीड़ित किसान थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी देते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि किसानों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। एक ट्रैक्टर को मैनपुरी रोड से पकड़ा है। अभी ट्रैक्टर चालक से पूछताछ जारी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *