उरई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन शनिवार को इंदिरा स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 125 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। संचालन जिला खेल अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा ने किया। बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में राज जाटव प्रथम, अशु चौधरी द्वितीय, अमन वर्मा तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में दाऊद प्रथम, प्रिंस त्रिपाठी द्वितीय, प्रिंस सेंगर तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में आनंद प्रथम, दुर्गेश द्वितीय, हर्षवर्धन तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में पलक प्रथम, दीपिका द्वितीय, श्वेता तृतीय,100 मीटर दौड़ में सिमरन प्रथम, लकी यादव द्वितीय, भावना तृतीय, 400 मीटर दौड़ में रानू प्रथम, विनीता द्वितीय व अंशिका तृतीय रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जनपद स्तरीय कबड्डी में पहला सेमीफाइनल मैच में खकसीस की टीम ने 31-10 से एट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल में एसएमटी स्कूल की टीम ने इटहिया को 14-7 से हराया। फाइनल मैच में इटहिया की टीम ने 26-19 को खकसीस को हराया। महेंद्र नाथ पटेल, सुशील कुमार, सुरिंदर कौर, राजेंद्र कुमार पाल, मुकेश भारतीय, पल्लवी रानी, पूर्ण पाल, पुष्पेंद्र गौरिया, रवि कुमार ने सहयोग किया।