आगरा। रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 19वें मून स्कूल ओलंपिक की मुख्य स्पर्धाओं का शुभारंभ डीपीएस शास्त्रीपुरम में 1 नवंबर से होने जा रहा है। यह 7 नवंबर तक चलेगा। खेलों के इस महाकुंभ में 200 से अधिक स्कूलों के 13 हजार से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इस खेल उत्सव का मीडिया पार्टनर अमर उजाला है।
                डीपीएस, शास्त्रीपुरम में 1 से 3 नवंबर तक एथलेटिक्स, बैडमिंटन 4 नवंबर तक तिरुपति अकादमी में खेली जाएंगी। ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं गायत्री पब्लिक स्कूल में होंगी। हैंडबाॅल 4 से 6 नवंबर तक डीपीएस शास्त्रीपुरम में खेली जाएगी। मुक्केबाजी 3 से 6 नवंबर के बीच शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में खेली जाएगी। खो-खो 3 से 5 नवंबर और फुटबाॅल के मुकाबले 4 से 7 नवंबर तक डीपीएस, शास्त्रीपुरम में होंगे।
                                
                स्केटिंग 2 व 3 नवंबर और लाॅन टेनिस की प्रतियोगिताएं 4 व 5 नवंबर को डीपीएस ताज सिटी में खेली जाएंगी। टग ऑफ वाॅर प्रतियोगिता 5 व 6 नवंबर को डीपीएस शास्त्रीपुरम में होगी। शूटिंग प्रतियोगिता 3 व 4 नवंबर को संकल्प अकादमी दयालबाग में होगी। जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 5 व 6 नवंबर को गायत्री पब्लिक स्कूल में खेली जाएगी। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता 4 से 6 नवंबर के बीच, योगा 2 व 3 नवंबर, बास्केटबाॅल 1 से 3 नवंबर और टेबल टेनिस प्रतियोगिता 3 व 4 नवंबर को डीपीएस शास्त्रीपुरम में खेली जाएगी।
                                
                दिया जाएगा स्व. एचके पालीवाल खेल सम्मान
                                
एचके पालीवाल हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में समर्पित रहे। वह आगरा ओलंपिक संघ के महासचिव और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अनेक वर्षों तक उपाध्यक्ष रहे। आयोजन समिति ने कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के डायरेक्टर कर्नल अपूर्व त्यागी को स्व. एचके पालीवाल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने का निर्णय लिया है। वहीं खिलाड़ियों को तराशने वाले क्रिकेट कोच परविंद्र यादव को भी स्व. एचके पालीवाल सम्मान दिया जाएगा।

 
                    