कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन की शिकायत पर पुलिस व राजस्व की टीम ने गुरुवार रात को छापा मारकर तीन ट्रैक्टर पकड़े हैं। खनन माफिया मौके पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम से अभद्रता करने लगे। बताया गया कि खनन माफिया ने 100 मीटर की अनुमति पर 1800 घन मीटर से ज्यादा खोद डाला। जांच टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कैलिया पुलिस को तहरीर दे दी है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम मनसुखपुरा में किसान कालका उर्फ हरजन सिंह के खेत में मिट्टी उठाने के लिए 100 घन मीटर की अनुमति ली गई थी। इसके बाद भी कई दिनों से यहां से मिट्टी खनन लगातार चल रहा था। सड़कों पर तेज रफ्तार में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ रहीं थीं। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की। शिकायत का संज्ञान लेकर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम बनाकर भेजी गई। इससे मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि शिकायत सही निकली।
मौके पर मौजूद लोग जांच टीम से अभद्रता करने लगे। इसकी सूचना जांच टीम ने उच्चाधिकारियों को दी तो नायब तहसीलदार सादुल्ला खान व कैलिया थानाध्यक्ष अवनीश पटेल मौके पर पहुंचे और तीन ट्रैक्टर पकड़ लिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि किसान कालका के खेत से सौ घन मीटर मिट्टी निजी उपयोग के लिए उठाने की अनुमति ली गई थी। मौके पर 1800 घन मीटर से ज्यादा मिट्टी उठाई गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने जांच टीम से अभद्रता भी की है। जांच टीम ने मामले को लेकर कैलिया पुलिस को तहरीर दे दी है। मामले की रिपोर्ट खनन विभाग को भी दे दी गई है।