More than 20 trains passing through Agra are running late by hours due to fog

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा से गुजरने वाली 20 से अधिक ट्रेनें कोहरे की वजह से घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा लेट फिरोजपुर-शिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 21.11 घंटे से अधिक देरी से आगरा कैंट पहुंची। यात्री प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं। इससे स्टेशनों पर भी भारी लगी है।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत्तसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 12 घंटे, कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 10.41 घंटे, हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 8.10 घंटे, शिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 15.30 घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 8.30 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं। नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 3.46 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 4.44 घंटे, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस तीन घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चली।

इसी तरह कर्नाटक एक्सप्रेस 3.30 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 4.15 घंटे, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमफसर एक्सप्रेस 4.10 घंटे, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 1.29 घंटे, पटना-कोटा एक्सप्रेस 1.20 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 1.46 घंटे , हुजूर साहिब नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 1.45 घंटे देरी से चली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *