
{“_id”:”689a3fe0e49089ce450fbcfd”,”slug”:”more-than-34-thousand-sisters-travelled-free-in-roadways-buses-on-rakshabandhan-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-143082-2025-08-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: रक्षाबंधन पर 34 हजार से अधिक बहनों ने रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मैनपुरी। प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर बहनों और एक सहयात्री को तीन दिन मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया गया था। परिवहन निगम के मैनपुरी डिपो की बसों में तीन दिन में 34 हजार 522 यात्रियों ने मुफ्त यात्रा की। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि 8 अगस्त को डिपो की बसों में 4361, 9 अगस्त को 14216 और 10 अगस्त को सबसे अधिक 15945 महिलाओं और सहयात्रियों ने बस में सफर किया। एआरएम ने बताया कि मुफ्त यात्रा से डिपो ने 52.31 लाख रुपये की जीरो टिकट काटी गई हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर बेहतर कार्य कर लक्ष्य प्राप्त करने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। संवाद