डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से तीन बार वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद हजारों सीटें खाली रह गईं। अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश का मौका देने के उद्देश्य से पंजीकरण की तिथियां तीन चरणों में बढ़ाई गईं, फिर भी 72,612 सीटों पर दाखिला नहीं हो सका। अब विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी गई है और समर्थ पोर्टल भी बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर छात्र के रजिस्ट्रेशन के आधार पर दाखिला किया जा रहा है।