More than five lakh devotees came to see Banke Bihari six women fainted under pressure of crowd

बांकेबिहारी मंदिर: वीकेंड पर दर्शन को पहुंचे पांच लाख से अधिक श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सप्ताहांत के चलते पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। भीड़ के दबाव में छह महिलाएं बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उनको भीड़ से निकालकर उपचार को ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर महिलाएं वापस लौट गईं।

बांकेबिहारी चौकी मार्ग से लेकर विद्या पीठ चौराहा तक रविवार को श्रद्धालुओं की सुबह की पाली में दर्शन को भीड़ हो गई। इस भीड़ के दबाव और उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण बांके बिहारी गेट संख्या तीन वाली गली में 60 वर्षीय कपूरी निवासी झांसी, 55 वर्षीय शीला निवासी मथुरा, 70 वर्षीय सरला निवासी दिल्ली, 70 वर्षीय निर्मला निवासी सोनीपत और 50 वर्षीय पक्कन निवासी झांसी अलग-अलग समय पर बेहोश हो गईं। 

महिलाओं को दिया गया उपचार

इन महिलाओं को कतार में खड़े अन्य श्रद्धालुओं ने तत्काल भीड़ से निकाला। बांके बिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टरों के पास लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। होश आने पर महिलाएं वापस लौट गईं। इसी क्रम में शाम को भी दर्शन को भारी भीड़ जुटी। इसमें 65 वर्षीय मीरा निवासी पलवल बेहोश हो गईं। उनको भी तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *